बिलासपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश की सत्ता में लौटते ही कांग्रेस सरकार ने एक के बाद एक कई घोषणाएं की..और अपने चुनावी वायदों को पूरा करने की कवायद भी की..लेकिन अब प्रदेश सरकार की कई घोषणाओं के बाद हाईकोर्ट में एक के बाद एक याचिका दायर की गई है..जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है..वही आज चीफ जस्टिस की डिवीजन बैंच ने प्रमोशन पर आरक्षण के सम्बंध में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए..राज्य सरकार से जवाब तलब किया है..और इस याचिका पर 2 दिसम्बर को सुनवाई होगी..
दरअसल राज्य सरकार ने राज्य के प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का लाभ देने का नोटिफिकेशन जारी किया था..जिसके विरोध में सन्तोष कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी..और इस याचिका पर आज चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में सुनवाई हुई..इस दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब करते हुए..2 दिसंबर को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर दी है..
बता दे कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने अपने दस महीनों के कार्यकाल में एक के बाद एक कई घोषणाएं की है..और इन घोषणाओं में प्रदेश के किसानों से लेकर सरकारी कर्मचारियों को भी ध्यान में रखा गया था..लेकिन सरकार की कुछ -कुछ घोषणाएं उसके लिए मुसीबत का सबब बन सकती है..