बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव में महापौर को अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनने के सरकार के फैसले के खिलाफ बिलासपुर HC में आज सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई के बाद HC ने राज्य सरकार को मामले में नोटिस जारी किया है. HC ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. अब मामले में अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. तब तक राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश करने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें की, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक दल के नेता व लोरमी सीट से विधायक धरमजीत सिंह और अन्य ने महापौर के अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के खिलाफ HC में याचिका दायर की है. इसी याचिका पर आज सुनवाई हुई. याचिका में वर्तमान महापौर के काम करने के प्रावधान को इस याचिका में चुनौती दी गई है. अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव में पार्षदों के खरीद फरोख्त की आशंका जाहिर की गई है. HC के चीफ जस्टिस के डिविजन बेंच में मामले की सुनवाई हुई.