फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना नहीं रहे..70 वर्ष की उम्र में निधन

 

फिल्म जगत के बेहतीरन कलाकार विनोद खन्ना का लम्बे इलाज के बाद निधन हो गया है..सन 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे विनोद खन्ना का परिवार विभाजन के समय भारत आ गया था..और तब से विनोद खन्ना का परिवार भारत में ही रहने लगा था..लगभग 141 फिल्मो में अभिनय कर चुके विनोद खन्ना ने अपनी पहली फिल्म मन का मीत में खलनायक की भूमिका से शुरू की थी.. और फिर वो बतौर नायक एक बड़े कलाकार के रूप में उभरे..वही कुछ वर्ष के फ़िल्मी करियर के बाद विनोद खन्ना ने फिल्मो से संन्यास ले लिया था और वो आचार्य रजनीश “ओशो” के अनुयायी बन गए थे.. वही कुछ दिनों बाद विनोद खन्ना ने देश की राजनीति में भी सक्रीय रहे और सांसद भी रहे..लेकिन आज विनोद खन्ना रील और रियल लाइफ दोनों को ही अलविदा कह चुके है..

विनोद खन्ना की फिल्मो को याद किया जाए तो फिल्म अमर अकबर एंथोनी के इस गीत में उनकी अदाकारी देखते ही बनती है..”हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें..बोलो तो जिए बोलो तो मर जाए…और इस प्यारे से गीत पर अपने फैन्स के लिए अमिट छाप छोड़ कर विनोद खन्ना अब दुनिया को अलविदा कह चुके है..