रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। और इसी पर बयानबाज़ी का दौर भी जारी है। ED, CBI की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बोले कि यह तो ट्रेलर है, जब सब के बयान होंगे तो बातें सामने आएंगी, मुख्यमंत्री के हर बार के बयान से ऐसा दिखाई देता है, ED इनकम टैक्स और सीबीआई के घेरे में उच्च पदस्थ कुर्सी तक आ सकती है। हालांकि, बृजमोहन ने ये बयान ईडी की कार्रवाई पर दिया है।
वही, ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम बघेल भी लगातार मुखर होकर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि, ED-BJP का गठबंधन जनता के सामने है, ED की प्रेस विज्ञप्ति भाजपा नेता ED से पहले रिलीज़ करते है। ED को कैसे पता होता है कि, कौन सा नेता भाजपा का है, और कौन सा कांग्रेस का? आज तक किसी भाजपा नेता के यहाँ ED गई? भाजपा के नेताओं के इशारे पर ही ED रेड करती हैं।