Chhattisgarh: ठेकेदार के बनाए सीसी रोड में उड़ रहा है धूल, कमीशन के चक्कर में बना दिया गुणवत्ताहीन रोड

जांजगीर-चांपा। जागनी सेलिब्रेशन लिंक रोड के सामने वाले परशुराम गली में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सीसी रोड का निर्माण हफ्ते भर पहले किया गया है जिसमें अब धूल उड़ने लगा है. इस सीसी रोड में ना तो समय पर बराबर पानी की तराई हो रही है, न हीं रोड बनाने की सही मटेरियल का उपयोग किया गया है. जिसके चलते अभी से गिट्टी दिखने लगा है एवं धूल उड़ने लगा है.रोड की लेबलिंग ऊपर नीचे है. कहीं रोड की मोटीई ज्यादा है, तो कहीं कम मोटाई से रोड बना दिया गया है.

अब जब मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से किया, तो ठेकेदार एवं इंजीनियर सफाई देने में लगे हैं. मोहल्ले वालों का आरोप है रोड बनाने के समय इंजीनियर द्वारा न ही सही मॉनिटरिंग किया है न हीं ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी के साथ रोड का निर्माण किया है. कमीशन के चक्कर में गुणवत्ताहीन रोड का निर्माण कर दिया गया हैं.

इसके पहले भी इसी ठेकेदार द्वारा इस गली में नाली का निर्माण किया था जो अब टूटने के कगार में हैं. वही इस रोड निर्माण में नगर पालिका के इंजीनियर शिवा बर्मन द्वारा लापरवाही बरती गई हैं. जिसके चलते खराब रोड का निर्माण कर दिया गया. लाखों खर्च करके नगर पालिका द्वारा लोगों को सुविधा देने के लिए सीसी रोड का निर्माण किया गया था लेकिन इंजीनियर एवं ठेकेदार के साठगांठ से पुरा रोड के निर्माण में लापरवाही बरती गई है जिसके चलते अब रोड में धूल उड़ने लगा है.