जांजगीर-चांपा। जांजगीर नैला के वार्ड क्रमांक 07 और 08 के राशनकार्डधारी लोगो को नैला में कन्टेनमेंट एरिया होने के कारण राशन दुकान संचालक राशन नही दे रहा है। लोगो को राशन लेने जाने में बेरीकेट्स लगे होने के कारण राशन लेने से वंचित होना पड़ रहा हैं। उपर से राशन दुकान संचालक कोरोना महामारी होने के कारण राशन वितरण करने मे आनाकानी कर रहा है। जिला प्रशासन प्रशासन द्वारा नैला में कोरोना पाॅजिटिव केस आने के कारण नैला मेन रोड़ के कुछ एरिया को कन्टेनमेंट घोषित करते हुए बेरीकेट्स से घेराबंदी कर दिया है। जिसके वजह से लोग राशन लेने शासकीय उचित मुल्य की दुकान तक नही पहुंच पा रहे हैं। जिसका फायदा राशन दुकान संचालक उठा रहा है। जुलाई माह का राशन कन्टेनमेंट होने का वजह बताते लोगो को गुमराह कर रहा है। नगर पालिका के अन्तर्गत आने वाले वार्ड नंबर 07 व 08 का शासकीय उचित मुल्य की दुकान इसी एरिया मे है।
पीएनबी बैंक के ग्राहक भी हो रहे परेशान…
नैला मे कन्टेनमेंट घोषित होने के कारण स्टेशन रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक लोग बैंक मे जरूरी काम के लिए लेनदेन के नही जा पा रहे है। वही जानकारी के अभाव इधर से उधर भटक रहे है। त्यौहारी मौसम के कारण लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती है। जिसके कारण लोग बैंक मे जमा पैसा जमा करने व निकालने के लिए बैंक जाना पड़ रहा हैं, लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा सूचना देने के अभाव में लोग खासे तकलीफ का सामना कर रहे हैं। हांलाकि जानकारी के अनुसार अभी पीएनबी बैंक का अस्थाई रूप से लिंक रोड़ स्थिति एलआईसी कार्यालय मे व्यवस्था बनाने की बात सामने आ रही है।