सूरजपुर जिले के एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध जिले की पुलिस के द्वारा लगातार एक के बाद एक कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) नई दिल्ली व पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा 12 जून से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में आज चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई का जखीरा लेकर बिक्री करने शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन के पास आया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर आरोपी संजय कुमार सूर्यवंशी पिता ओमप्रकाश सूर्यवंशी (25 वर्ष) निवासी ग्राम छिन्दिया, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा। जिसके कब्जे से अवैध नशीली इंजेक्शन लेजेसिक इंजेक्शन 350 नग, एविल इंजेक्शन 350 नग कुल 700 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है।
मामले में नशीली कफ सिरप जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, महेन्द्र यादव, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, निलेश जायसवाल, देवदत्त दुबे, प्रदीप सोनवानी, सुरेश साहू व ओमप्रकाश सिंह सक्रिय रहे।