जांजगीर-चाम्पा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में वार्ड नं. 6 में महिलाओं एवं बच्चों को फल, बिस्किट और मास्क का वितरण किया गया। इस असवर पर इंजी रवि पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार राहुल गांधी के विजन पर काम कर रही है। आज प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार किसानों और मजदूर वर्ग के आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की सरकार बघेल सरकार किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये प्रति क्विंटल देकर पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है और यह बात को साबित किया है कि यदि किसान और मजदूर वर्ग की सेवा की मंशा हो और प्रबल इच्छा शक्ति हो तो कार्य करने में किसी प्रकार की बाधा नही आ सकती। कार्यक्रम के आयोजक पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांगे्रस के महामंत्री पूर्व पार्षद अजय निर्मलकर ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस के सचिव राकेश कहरा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सचिव पवन कश्यप सहित वार्डवासी उपस्थित थे।