मजदूरों की लगातार हो रही गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल से मिले.. छग पावर मजदूर संघ HMS के प्रतिनिधिमंडल

जांजगीर चांपा। के एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा के मजदूरों और मजदूर नेताओ की जबरन लगातार हो रही गिरफ्तारी की शिकायत राज्यपाल महामहिम अनुसूईया उईके एवं विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत से मिलकर शिकायत छग पावर मजदूर संघ एच एम एस के प्रतिनिधिमण्डल ने किया है. ज्ञात हो कि 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष जांजगीर पहुँचे थे और 9 मजदूर नेता उनसे मिलने पहुँचे थे और कार्यक्रम स्थल से उन्हें धारा 151 लगा कर उठा लिया कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्हें मुचलके पर रिहा किया गया था।

संघ के बलराम गोस्वामी ने बताया कि राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगो ने बताया कि जिला प्रशासन 35 मजदूरों को बहाल कराने के बजाय सिर्फ उनको गिरफ्तार कर रही है प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि जल्द ही 35 मजदूरों की बहाली नही होगी तो छत्तीसगढ़ छोड़ कर उन्हें दूसरे राज्यो में पलायन करना होगा प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस योगेश साहू एच एम एस यूनियन के महामंत्री शेरसिंह राय उपमहामंत्री बलराम गोस्वामी कोषाध्यक्ष लोभन साहू थे।