
जशपुर. जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जल संसाधन सर्वेक्षण एवं अनुसंधान उप संभाग, जशपुर में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (DEO) कृष्णा राम को कार्यालयीन समय में शराब सेवन कर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित है।
निलंबन अवधि में कृष्णा राम, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का मुख्यालय जल संसाधन उप संभाग पत्थलगांव निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।