नई दिल्ली. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए केस मिले. गुरुवार की तुलना में यह आंकड़ा 9,550 कम है. बीते दिन 488 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 2,42,676 मरीज रिकवर भी हुए. इस तरह अब तक कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3.63 करोड़ से ज्यादा हो गई है. फिलहाल रिकवरी रेट 93.31% है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों को मुताबिक, देश में इस समय कोरोना के 21,13,365 मरीजों का इलाज जारी है. एक्टिव केस की दर 5.43% है. वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,050 हो गई है. गुरुवार की तुलना में इसमें 3.69% की बढ़ोतरी हुई है.
अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 17.22% है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.65% है. देश भर में कोरोना टेस्टिंग जोर-शोर से जारी है. बीते दिन 19,60,954 टेस्ट किए गए. इस तरह अब तक 71.34 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट हो चुके हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है. अब तक 161.16 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
केंद्र सरकार ने बताया है कि अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 160.58 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज मुहैया कराई जा चुकी है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल 12.79 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज मौजूद हैं..