Breaking News Big Breaking : सूरजपुर में कोरोना का कहर…. आज 131 नए पॉजिटिव… ग्रामीण क्षेत्र से 85, शहरी 46 ….. जानिए किन-किन इलाकों से By Parasnath Singh - April 6, 2021 FacebookTwitterWhatsApp सूरजपुर। ज़िले में फ़िर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। आज 131 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें सूरजपुर ब्लॉक से 30, भैयाथान 40, ओड़गी 1, प्रतापपुर 41, रामानुजनगर 16 और प्रेमनगर से 3 शामिल है।