अथरिया कुर्मी समाज भवन लोकार्पण को लेकर विवाद…समाज और जिला प्रशासन के बीच खींचतान…

जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय में बने आथरिया कुर्मी समाज भवन का लोकार्पण को लेकर विवाद शुरू हो गया हैं. आथरिया कुर्मी समाज द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों कल 4 जनवरी को भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें वे जांजगीर आकर दोपहर 1 बजे भवन का लोकार्पण करेंगे. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों 6 जनवरी को जिले के अन्य लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ कुर्मी समाज के भवन को लोकार्पण के लिस्ट में शामिल किया है. अब एक ही भवन का लोकार्पण दो नेताओं द्वारा करना कहां तक उचित है यह जिला प्रशासन ही बता पाएगा.

जिला प्रशासन एवं समाज के बीच इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन का कहना है कि शासन के पैसे से बने भवन का लोकार्पण सरकार के हाथों ही होना है. दूसरी ओर समाज के लोगों का कहना है कि यह कोई सरकारी भवन नहीं है समाज के लिए है इसलिए समाज जिसको लोकार्पण के लिए आमंत्रित कर रही उसी के हाथों लोकार्पण करना देना चाहिए. लेकिन अब जिला प्रशासन कुर्मी समाज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम पर हस्तक्षेप कर रही हैं. जो राजनीति से प्रेरित है। इस तरह और भी कई जिले में लोकार्पण कार्य का कार्यक्रम है जिसको लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। कहा जा रहा है कि पूर्व दिनों में बाबा डॉक्टर अंबेडकर मूर्ति का अनावरण कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया गया था जिसको फिर से जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों अनावरण कराया जा रहा है. लोकार्पण कार्यक्रम में अब तनाव की स्थिति दिखाई दे रही है. अब देखना होगा कि कल 4 जनवरी को कुर्मी समाज का भवन का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते हैं, या 6 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा। जिस पर जिला प्रशासन समाज के ऊपर बार-बार दबाव बना रही है. कि भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों ही होना है. लेकिन समाज भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है, उनका कहना हैं समाज जिस नेता को आमंत्रित किया है उसी से लोकार्पण कराएगी। अब इंतजार 4 जनवरी का है, हालांकि इस विवाद में जिला मुख्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है.