गरियाबंद.. इन दिनों छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने डेरा जमाया हुआ है..और लगातार एक के बाद एक छापेमारी की कार्यवाही जारी है..वही आज ईडी की टीम ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके ग्राम पांडुका में दबिश दी है..और आईएएस रानू साहू के परिजनों से ईडी पूछताछ कर रही है..
बता दे कि रायगढ़ में तमाम दस्तावेज खंगालने के बाद अब ईडी की टीम ने रायगढ़ कलेक्टर के पैतृक निवास पर आज सुबह ही दस्तक दी है..इसके पहले ईडी ने 2 कारोबारियों समेत आईएएस समीर विश्नोई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है..और खनिज विभाग के संचालक जयप्रकाश मौर्य व उनकी पत्नी रानू साहू से भी पूछताछ की है..
बहरहाल छत्तीसगढ़ में ईडी दस्तक ने कोल कारोबारियों को सकते में डाल दिया है..कोरबा से लेकर रायगढ़ तक ईडी की टीम ने कनेक्शन तराशने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है..और अब देखने वाली बात होगी कि ईडी की दबिश अब कहाँ होगी?..