इस गांव मे बरसाती नाला पार कर पगडंडी से पहुंची कलेक्टर….

  • कलेक्टर ने हाथी प्रभावित ग्राम पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा 
  • प्रभावितों को टार्च एवं राशन का वितरण 
अम्बिकापुर कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने शनिवार शाम लखनपुर जनपद के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के हाथी प्रभावित ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम कुकुरटांगा तथा घटौन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नाला पार कर पगडंडी पर चलते हुए पहले ग्राम कुकुरटांगा पहुंचकर हाथी के हमले से मृत स्व. मनसा राम के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों को समझाईश दी कि जब तक हाथी इस क्षेत्र में मौजूद हैं तब तक ग्राम पटकुरा में आकर रहें, वहां रहने एवं भोजन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। कलेक्टर ने मृतक के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा राषि के भुगतान हेतु शीघ्र प्रकरण तैयार करने के निर्देष अधिकारियों को दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने हाथी प्रभावित ग्राम घटौन पहुंचकर हाथियों द्वारा तोड़े गए मकानों का अवलोकन किया एवं पात्रतानुसार मुआवजा राषि हेतु शीघ्र प्रकरण तैयार करने के निर्देष अधिकारियों को दिए। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को समझाईष दी कि हाथियों को उकसाने तथा छेड़छाड़ कदापि  न करें। इससे हाथी उग्र होकर जन-धन की अधिक हानि पहुंचा सकते हैं। जब तक हाथी इस क्षेत्र में हैं तब तक बस्ती को छोड़कर ग्राम पंचायत पटकुरा में आकर रहें वहां प्रषासन द्वारा आवास एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने हाथी प्रभावित ग्रामों के युवाओं को उनके रूचि के अनुसार ट्रेडो में प्रषिक्षण देकर हुनरमंद बनाने कौषल विकास के तहत प्रषिक्षण देने के लिए विषेष बैच तैयार करने के निर्देष लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य को दिए। इस दौरान वहां उपस्थित हाथी प्रभावित ग्रामीणों को राषन एवं टार्च भी वितरित किया गया।
c