कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर अधिकारियों ने किया बढ़-चढ़ कर रक्तदान

रक्तदान कर जीवन दान दे ताकी बच सके कई जिन्दगियाँ

 

अंबिकापुर (दीपक सराठे) रक्तदान जीवन दान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियो को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिन्दगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते है और उसे बचने के लिए खून के इन्तेजाम की जद्दोजहद करते है। कुछ ऐसा ही इन दिनों मेडिकल कालेज अस्पताल में देखा जा रहा था। एक हजार स्टोरेज की क्षमता वाले ब्लड बैंक में महज चार यूनिट ब्लड का होना कितने जरूरतमंद लोगो के लिए परेसानी का सबब बन चुका था। इस बात को समझा सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने। टी एल मीटिंग में इस बार अस्पताल में खून ना होने की बात सामने आई। फिर क्या था कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है। उन्होंने अधिकारियों को रक्त दान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने को कहा।

 

बुधवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पहले एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा उसके बाद डिप्टी कलेक्टर आर एन पाण्डेय फिर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ द्विवेदी ने अपना खून दिया। इसके बाद कई अधिकारी और कर्मचारियों ने बारी बारी से रक्त दान किया। बड़ी बात यह देखी गई की काफी दिनों से महज चार यूनिट ब्लड होने की वजह से इस रक्त दान शिविर के बाहर कई सिकलसेल के मरीज व उनके परिजन खून लेने के लिए बैठे दिखाई दिए। आज अधिकारियों द्वारा किया गया रक्त दान उन जरूरतमंदों के काम आ सका। गौरतलब है की कलेक्टर के आह्वान पर जिस तरह आज शासकीय अधिकारी और कार्मचारीयो ने अपना रक्त दान कर जिले में रक्त की कमी को पूरा किया है वही इससे प्रेरणा लेते हुए समाज के अन्य विभिन्न समुदाय के लोग भी अगर बारी बारी से रक्तदान करते है तो अस्पताल के ब्लड बैंक में हजार यूनिट को भरा जा सकता है और मरीजो के लिए खून की कमी को कम किया जा सकता है।