जांजगीर-चाम्पा। छ ग प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अपने प्रांतीय आह्वाहन पर एक बार फिर आंदोलन की राह पर है । संघ के प्रदेशाध्यक्ष रोहित तिवारी के निर्देशानुसार प्रदेश भर के लिपिकों ने आज आंदोलन की शुरुआत कर दी है । वर्ष 2019 में 17 फरवरी को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगले वित्तीय वर्ष में हम लिपिकों की मांग पूरी करेंगे लेकिन आज दो वर्ष पश्चात भी वेतन विसंगति को लेकर शासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया है ।
संघ के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि लिपिक शासन की वादा खिलाफी के विरोध में पुनः आंदोलन की राह पर है जिस तारतम्य में दिनांक 5 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा की सीडी सहित वादा निभाओ ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया उसके पश्चात 17 फरवरी को वादा निभाओ रैली में मंत्रालय का घेराव करने के लिए प्रदेश भर के तीस हजार लिपिक रायपुर कूच करेंगे ।संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष इला राय चौधरी ने बताया कि आंदोलन को लेकर लिपिक साथियों में खासा उत्साह है और मंत्रालय घेराव में जिले से लगभग तीन सौ लिपिक शामिल होंगे । आज के ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव प्रवीण दुबे, जिला संरक्षक के के पाण्डेय, जिलाउपाध्यक्ष के आर आदित्य, जिला सचिव उज्ज्वल तिवारी, जांजगीर अध्यक्ष विशाल वैभव, उपाध्यक्ष प्रदीप राठौर, सचिव तनेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष उमेश साहू, हरनारायण मानसर, शिवानंद राठौर, सतीश राठौर, अविनाश साहू, प्रदीप पांडेय, चाम्पा अध्यक्ष रवि दुबे, रेखा बघेल, सबीना रिजवी, सुशीला पटेल, पूनम गौरहा, देवेंद्र कुम्भकार, दीपक सिदार, ए टोप्पो, विशाल कटकवार,शैलेन्द्र यादव, बलौदा अध्यक्ष गोपाल दास मानिकपुरी, गिरधर निर्मलकर, महेंद्र कंवर, अशोक दुबे, सोमेंद्र तिवारी, शैलेन्द्र पाण्डेय, मितेश साहू, नीलकंठ राठौर, बी के सिंह, कृष्णा लाल, अमित तंबोली, एवं जिले के अन्य लिपिक शामिल थे।