रायपुर. सर्व अदिवासी समाज का प्रतिनिमण्डल आज रविवार को राजभवन पहुँचा। आरक्षण विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर न होने से राज्यपाल से मिलने के लिए आदिवासी समाज 390 किलोमीटर की पदयात्रा कर पहुँचा हैं। राजभवन के बाहर इकठ्ठे हुए समाज के लोगो से बातचीत में अदिवासी नेता कुंदन ठाकुर ने कहा 32 प्रतिशत आरक्षण लेकर हमने राजभवन का घेराव किया था उस समय भी राज्यपाल से मुलाक़ात नही हुआ था। दंतेवाड़ा से रायपुर तक हमने पदयात्रा की। महामहिम से मिलने का समय मांगा था लेकिन कोई जवाब नही आया। आज भी उनसे मुलाकात नही हो पाई। पता चला राज्यपाल बदल गयी हम करे तो करे क्या? दो- दो बार आये महामहिम नही मिल पाई। आज नही गयी तो कम से कम मिल लेती। आदिवासियों को ऐसा दिन देखना पड़ रहा है तो ऐसी शर्म की बात कोई और नही। विधेयक पर फिर से विलंब होगा तो हम चक्कजाम करेंगे, पेड़ काटेंगे ऐसा आंदोलन करेंगे जो पहले कभी हुआ नही था।
बता दे कि 30 जनवरी को दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से सर्व आदिवासी समाज ने इस पद यात्रा की शुरुआत की थी। लगभग 390 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद आज 12 फरवरी को रायपुर में राजभवन पहुँचे। आरक्षण पर हस्ताक्षर करने की मांग की।