बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ 22 वर्ष का हो गया है..और समूचे प्रदेश में राज्योत्सव की धूम है..एक ओर जहाँ प्रदेश की राजधानी में 3 दिवसीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज हुआ है..तो वही प्रदेश के जिलामुख्यालयो में एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्य स्थापना समारोह कल सम्पन्न हुआ..
बलरामपुर जिलामुख्यालय में आयोजित आयोजित राज्योत्सव में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति स्कूली बच्चों,स्थानीय कलाकार चंद्रिका झनक,छत्तीसगढ़ के मेलोडी स्टार नितिन दुबे ने दी..और खुद कलेक्टर बलरामपुर विजय दयाराम के. ने भी गाना गाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया..वही जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव की बेटी आरोही यादव (पीहू) व जिला खाद्य अधिकारी एस. बी. कामठे की बेटी शिवांसी कामठे ने “सीम सीम पोला” गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी..
देखिए वीडियो –