Chhattisgarh: पेट्रोल टैंकर और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत… दो गंभीर रूप से घायल

Major accident in Korba: कोरबा। कोरबा जिले के मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-130 के पुटा घाट पर शनिवार सुबह करीब 7 बजे पेट्रोल टैंकर और पिकअप वाहन की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में पिकअप सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन (क्र. यूपी-61बीटी-4748) सासाराम, बिहार से महाराष्ट्र चप्पल बेचने जा रहा था। वहीं पेट्रोल लोड टैंकर (क्र. सीजी-15एसी-0743) बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहा था। पुटा घाट पर दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हुई, जिससे पिकअप चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में पिकअप सवार पारस चौहान, सुग्रीव कुमार राय, अखिलेश चौहान, कमलेश चौधरी और उमापति चौहान घायल हुए हैं। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। टैंकर चालक को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी प्रभारी मंतू राम मरकाम, आरक्षक देवेन्द्र पैकरा, महिपाल सिंह और सरजीत सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को उदयपुर से आई एंबुलेंस द्वारा सीएचसी उदयपुर ले जाया गया।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें-

Chhattisgarh: 10 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अकड़ने लगे शरीर, चक्कर की भी शिकायत… NSS कैंप में गए थे, जानिए हेल्थ को लेकर अब क्या है अपडेट

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, ड्यूटी जाने निकले पुलिस जवान की मौत, अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया

Chhattisgarh: वनरक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिरा युवक, हुई मौत