महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भीषण सड़क हादसा हो गया है। तुमगांव के पास दो माल वाहक ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। बताया गया कि, साइड से चल रहे एक इंडिगो कार के ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। कार में दो बच्चों समेत चार लोग सवार थे। घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक घायलों के लिए कोई मदद नहीं पहुंची। रास्ते से गुजर रहे लोगो ने ड्राइवर को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस तमाशा देखते खड़ी रही।