सूरजपुर। अवैध कोयला के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर थाना प्रतापपुर की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर अवैध कोयला से लोड़ 5 वाहनों को पकड़ा है। इन वाहनों में 25 टन कोयला लोड़ था। थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महान-2 दुप्पी चौरा तरफ से कुछ टीपर एवं पिकअप वाहन में अवैध रूप से कोयला लोड़ कर टुकूडांड होते हुए चलगली की ओर जा रहा है। सूचना से एसपी रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने ग्राम डुकूडांड में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर कुछ दूरी पर लगातार आ रहे 4-5 गाड़ी रोड़ पर वाहन खड़ा कर ड्राईवर अपने-अपने गाड़ी को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पिछा किया किन्तु जंगल का फायदा उठाकर वाहन चालक भाग निकले। रोड़ में खड़ी एक सोल्ड टिपर से 5 टन कोयला, टिपर क्रमांक सीजी 15 डीके 1365 से 7 टन, पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03 व्ही 8260 से 3 टन, टिपर क्रमांक सीजी 16 सीएच 8885 से 7 टन एवं पिकअप क्रमांक सीजी 30 डी 8167 से 3 टन कोयला कुल 25 टन कोयला कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये एवं 34 लाख रूपये कीमत के 5 वाहनोें को जप्त किया गया।
वाहनों में लोड कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया और वाहन स्वामी एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। अवैध कोयला के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी रहेगा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर नीलिमा तिर्की, एसआई नवल किशोर दुबे, एएसआई अशोक तिर्की, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, अभय तिवारी, शेखर मानिकपुरी व प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।