Chhattisgarh News: रेलकर्मी ने झूठा वादा कर महिला टीचर से बनाए संबंध, पांच साल बाद खुला राज, अब गिरफ्तार


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर महिला टीचर से दुष्कर्म करने वाले आरोपी रेलकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने महिला टीचर से अपने शादीशुदा होने की बात छिपाई और उससे दोस्ती कर शादी करने का लालच दिया. और छह साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहा. कुछ दिन बाद आरोपी ने टीचर को अपने शादीशुदा होने की बता बताई, तब टीचर ने उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिविल लाइन थानाक्षेत्र का है.

40 वर्षीय महिला टीचर अविवाहित है और कोरबा जिले में पदस्थ है. जिसका फेसबुक के माध्यम से हेमूनगर निवासी अश्विनी कुमार बंजारे (46 वर्ष) से दोस्ती हुई थी. इसके बाद से दोनों आपस में बातचीत करने लगे. बीच-बीच में मुलाकात भी होने लगी. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. जिसके बाद अश्विनी कुमार महिला टीचर को शादी करूंगा कहकर दुष्कर्म करने लगा.

महिला ने पुलिस को बताया कि रेलकर्मी मंगला क्षेत्र के मकान में उसके साथ दुष्कर्म करता था. जब उनकी दोस्ती और प्रेम संबंध बना. तब आरोपी अपने आप को अविवाहित बताया था. और शादी करने का झांसा दिया था. जब महिला ने शादी करने के लिए दबाव बनाया. तब करीब पांच साल बाद रेलकर्मी अश्वनी कुमार अपनी पत्नी को लेकर उसके पास पहुंचा तब उसके विवाहित होने की जानकारी मिली.

थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि करीब छह महीने पहले महिला टीचर ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि अश्विनी अपनी पत्नी को लेकर उससे मिलने आया था. तब उन्होंने उसका पीछा छोड़ने की धमकी और उसके साथ मारपीट की थी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.