कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के 17 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला पाली थानाक्षेत्र का है. एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया. रिपोर्ट में बताया कि एक साल पहले उसके गांव के ही राजेंद्र यादव ने उससे शादी करने की बात कही. और शारीरिक संबंध बनाया. जिससे वह गर्भवती हो गई. इसके बाद जब पीड़िता ने राजेंद्र यादव से शादी के संबंध में बात की. तो उसने शादी से इनकार कर दिया. और बातचीत भी करना बंद कर दिया.
पीड़िता रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजेंद्र यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. थाना प्रभारी पाली अनिल पटेल के नेतृत्व में एक टीम तैयार किया गया और आरोपी की हर स्तर पर पता-तलाश में जुटी रही. और अपराध दर्ज होने के 17 घंटे के भीतर आरोपी राजेंद्र यादव को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया. आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. इस कार्रवाई में प्रभारी अनिल पटेल, सहायक उपनिरीक्षक बीडी चेलसे, आरक्षक नारायण कश्यप, अनिल कुर्रे, नरेंद्र नागेश सक्रिय रहे.