सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Bike Thief Arrested In Sitapur: सरगुजा जिले की सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई तीन नग बाइक बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दोनों शातिर बाइक चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पजानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि नकना निवासी तीन युवक रोज बाइक बदल-बदलकर घूम रहे है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ग्राम नकना पहुँची। जहाँ घेराबंदी कर पकड़े गए युवकों से संदेह के आधार पूछताछ की गई और उनसे बाइक के दस्तावेज मांगे गए। इस दौरान पकड़े गए तीन संदेहियों में से एक संदेही मौके पाकर फरार हो गया। बाकी दो संदेहियों को बाइक समेत पकड़कर थाने ले आई। जहाँ पूछताछ के दौरान युवकों ने सीतापुर के ग्राम राजौटी से एक नग प्लेटिना बाइक एवं अम्बिकापुर एवं लटोरी से एक-एक नग बाइक चोरी करने की बात कबूली।
जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में वेद सिंह निवासी जूना मंगारी एवं सांझु बादी उर्फ नान पावले निवासी नकना थाना सीतापुर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, प्रधान आरक्षक रामधनी राम, आरक्षक अभिषेक सिंह, पंकज देवांगन, आलोक गुप्ता, जोगी बड़ा एवं विनायक लकड़ा शामिल थे।