रायगढ़. रेडियो जनदर्शन के कार्यक्रम के दौरान एक कॉलर ने फोन कर कलेक्टर भीम सिंह को नगर निगम काम्प्लेक्स में नियमित सफाई और पेयजल के अभाव की समस्या बताई. कलेक्टर रेडियो जनदर्शन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तत्काल एसपी आफिस के बाजू में स्थित नगर निगम की शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण में पहुंचे. यहां उन्होंने काम्प्लेक्स के सारे फ्लोर्स का निरीक्षण किया और दुकान चलाने वाले व्यापारियों से काम्प्लेक्स की समस्याओं के संबंध में चर्चा की और उनके निराकरण के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा भी साथ रहे.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान काम्प्लेक्स में शौचालयों की साफ-सफाई करवाते हुए पानी की व्यवस्था कर फिर से उपयोग लायक बनवाने के निर्देश दिए. जिससे यहां दुकान चलाने वालों के साथ खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को भी सुविधा हो. इसके साथ ही उन्होंने पूरे काम्प्लेक्स की रोजाना साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए. व्यापारियों ने बारिश में दूसरे और तीसरे तल में पानी भरने की समस्या के बारे में भी बताया. जिसके बाद कलेक्टर ने छत पर जाकर निर्माण कार्य का मुआयना किया. उन्होंने ईई नगर निगम को छत की प्रूफिंग और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए. जिससे आवश्यक मरम्मत कार्य किया जा सके.
कलेक्टर ने कलेक्टर रेडियो जनदर्शन की पांचवीं कड़ी के माध्यम से जिले के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए. जनदर्शन में काल से कौहाकुंडा वार्ड में नाला पाटे जाने की शिकायत भी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने मौका मुआयना कर वहां नाले को पाटे जाने को तत्काल बंद कर, फिर से नाले को खुलवाने के निर्देश निगम कमिश्नर को दिए. ग्राम-कटेली के शिव कुमार द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाए जाने के संबंध में समस्या बताई.