सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट के कमलेश्वरपुर स्थित अनुसूचित जनजाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास वायरल की चपेट में आ गया है। जिससे वहाँ रहने वाले छात्र वायरल बुखार से ग्रसित हो गए है।
जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों द्वारा बीमार छात्रों का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल वायरल बुखार से ग्रसित सभी बच्चों की हालत स्थिर है।
इस संबंध में बीएमओ डॉ. आर एस पैंकरा से संपर्क साधते हुए बच्चो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, किंतु उन्होंने मोबाईल नहीं उठाया। जिस वजह से बीमार बच्चों के मौजूदा हालात के बारे के जानकारी नही मिल सकी।