Chhattisgarh News: 4 नशे के सौदागर पकड़े गए, कार की डिक्की से भारी मात्रा में कफ सिरफ और नशीली कैप्सूल बरामद


Rajnandgaon News: नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर राजनांदगांव पुलिस लगातार अभियान चला रही है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। इस बीच वे लगातार कई ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जहां से मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हो रही है। पुलिस ने ऐसी एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को प्रतिबंधित कफ सिरप सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक मनीष मानिकपुरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 8445 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाओं का तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल के माध्यम उच्चाधिकारियों को दिया गया। वाहन रामदरबार पार होने की सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने घेराबंदी करने के लिए थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक विनय सिंह बघेल को निर्देशित किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमनी में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया।

इस वाहन में 04 संदिग्ध सवार थे। जिससे पूछताछ करने और कार को बारीकी से चेक करने पर कार की डिग्गी में छिपाकर रखे प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरफ 118 नग और नशीली कैप्सूल पाया गया। जिस पर थाना सोमनी में चारों आरोपी के खिलाफ धारा 8, 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 1- सोहेल पिता मो. रियाज उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड 30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग, 2- समीर खोकर असरफी पिता मो. रशीद उम्र 23 वर्ष निवासी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के पास केलाबाड़ी दुर्ग, 3- शेख कासिम पिता शेख अस्लम उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर-30 बाजार पारा जामा मस्जिद के पीछे दुर्ग, 4- सज्जाद बेग पिता हबीब बेग उम्र 19 वर्ष निवासी रायपुर नाका मस्जिद के पास दुर्ग।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, उप निरीक्षक मनीष सेण्डे, सहायक उप निरीक्षक इसराफिल खान, प्रधान आरक्षक कुन्दलाल सिन्हा, आरक्षक मिलकन वाईडर, आरक्षक बलकरण नेताम तथा सायबर सेल प्रभारी उमेश बघेल एवं आरक्षक मनीष मानिकपुरी की अहम भूमिका रही।

कार्रवाई के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा है कि ”नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार आने वाले दिनों में कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने टीम बनाकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नशीले पदार्थों की खपत होने वाले जगहों पर कड़ी निगाह रखें।”