रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा की जुबान एक बार फिर फिसलते नजर आ रही हैं। वैसे तो हमेशा वे अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन को बेशर्म कहा हैं। अनियमित कर्मचारियों के आंदोलन पर मंत्री कवासी लखमा ने ये बयान दिया हैं।
मंत्री लखमा ने कहा कि कर्मचारियों को निवेदन करूंगा कि आंदोलन ना करें। रमन सिंह “बेशर्म आदमी” जो उनका समर्थन कर रहे हैं,15 सालों में उनके लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। लेकिन सीएम भूपेश प्रयास कर रहे हैं। कोई ना कोई रास्ता निकलेगा। वे हड़ताल मत करे, ऐसे में जनता का काम रुक जाता है। हमसे मिले हम उनसे बात करेंगे समाधान करेंगे कुछ।
बता दे कि अपनी अपनी मांगों को लेकर कई कर्मचारी आंदोलन रत हैं। ऐसे में सरकार के तरफ से ये आश्वासन दिया जा रहा हैं सम्भवतः उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी आंदोलनरत कर्मचारियों का समर्थन करती नजर आ रही हैं इसी संदर्भ में जुबानी जंग भी जारी हैं।