Chhattisgarh Job Alert: बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप आज… 10वीं पास से लेकर इंजीनियर तक के लिए अवसर; मिलेगा 10 हजार से डेढ़ लाख महीना वेतन, जानें डिटेल


Durg News: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 9 सिंतबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है। कैंप में छत्तीसगढ़ राज्य की 10 अलग-अलग कंपनियां आएंगी। इनके द्वारा अपने यहां रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के मुताबिक 10 हजार रुपए से डेढ़ लाख रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।

रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैंप में कुल 82 पदों के चयन किया जाएगा। सभी कंपनियों ने अपने यहां की आवश्यकता के मुताबिक पदों की रिक्वायरमेंट दी है। इसके लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेज के साथ मालवीय नगर दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 9 सितंबर को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होंगे। अधिक जानकारी के लिए सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

डेढ़ लाख रुपए मासिक वेतन की नौकरी

एमएस शिवालिक इंजीनियरिंग में मेल्टिंग एजीएम फाउंड्री के लिए 1 पोस्ट रिक्त है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन विद टेक्निकल निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवार को डेढ़ लाख रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ चार्ज की 1 पोस्ट के लिए शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन और वेतनमान 30 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। सीएनसी ऑपरेटर के 20 पदों पर चयन के लिए शैक्षणिक अर्हता, ग्रेजुएशन विद मैकेनिकल इंजीनियर एजुकेशन निर्धारित की गई है। इन्हे 10 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई होगा।

अंकित इंडस्ट्रीज में 4 पदों पर भर्ती

कैंप में अंकित इंडस्ट्रीज द्वारा फिटर, फैब्रिकेटर, आटोकैड वर्कर के लिए 4 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक अर्हता आईटीआई फिटर, फैब्रिकेटर, आटोकैड डिप्लोमा धारी आवेदन कर सकते हैं। इन्हें 10 से 15 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगाअंकित इंडस्ट्रीज में 4 पदों पर भर्ती

मेटल स्ट्रक्चर में दो पदों पर भर्ती

मेटल स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुरमुंदा भिलाई में डिजाइनर हेतु 2 पोस्ट रिक्त हैं। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता डिप्लोमा / इंजीनियरिंग इन सिविल, मैकेनिकल, ऑटोकैड, एमएस ऑफिस, इंग्लिश कम्युनिकेशन इन ऑल मीडिया निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा 12 से 15 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। नियुक्ति स्थल मुरमुंदा, भिलाई होगा। इनका कार्य स्थल हथखोज होगा।

महामाया मिनरल्स एंड केमिकल्स में तीन पद

महामाया मिनरल्स एंड केमिकल्स हथखोज में प्रोपेरिटर के 3 पद रिक्त हैं। इसके लिए शैक्षणिक अर्हता बी काम या उससे अधिक निर्धारित है। कंपनी 10 से 12 हजार रुपये मासिक वेतन देगी। नियुक्ति स्थल हथखोज, भिलाई।

आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स में तीन पद

आदित्य इलेक्ट्रॉनिक्स में ऐप्लीकेशन इंजीनियर हेतु 3 पोस्ट रिक्त हैं। इसके लिए शैक्षणिक अर्हता डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स है। कंपनी 7 हजार रुपये (ट्रेनिंग में) देगी। नियुक्ति स्थल रायपुर, रायगढ़, अंगुल ओडिशा होगा।

केमिस्ट, आईटीआई फिटर व वेल्डर के लिए 4 पद

टंकेश्वरी मेटल पाउडर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में केमिस्ट, आईटीआई फिटर व वेल्डर के लिए 4 पोस्ट रिक्त हैं। शैक्षणिक अर्हता बीएससी एंड आईटीआई (फिटर/वेल्डर) निर्धारित की गई है। वेतनमान 10 हजार रुपये है। नियुक्ति स्थल ग्राम अहेरी होगा।

मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव व मैनेजर के लिए तीन पद

मेहता स्टील में सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की 1 पोस्ट के लिए शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन मैकेनिकल इंजीनियर, एमबीए प्लस मार्केटिंग निर्धारित की गई है। कंपनी 11 से 13 हजार रुपये मासिक वेतन देगी। कार्यस्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई होगा। इसके साथ ही कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के 2 पोस्ट रिक्त हैं। इसके लिए शैक्षणिक अर्हता ग्रेजुएशन एंड पोस्ट ग्रेजुएशन विद प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश निर्धारित की गई है। वेतनमान 12 हजार रुपए होगा।

मोल्डिंग मशीन ऑपरेटर के 4 पद

अदिती मोल्डिंग में मशीन ऑपरेटर के 4 पद रिक्त हैं। इसके लिए शैक्षणिक अर्हता पास आउट फ्राम सीपत / आईटीआई/पोलिटेक्निक है। वेतनमान 10 हजार होगा। नियुक्ति स्थल हथखोज होगा।

वेल्डर व फिटर के लिए 22 पद

मयूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर में वेल्डर के लिए 15 पद रिक्त हैं। इसके लिए 10वीं पास योग्यता निर्धारित की गई है। 13 हजार रुपए वेतन मिलेगा। वहीं फिटर के 7 पद रिक्त हैं। 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 12 हजार रुपए वेतन मिलेगा। नियुक्ति स्थल इंडस्ट्रीज एरिया भिलाई होगा।

इन पदों पर भी करें आवेदन

एम/एस सीसीएम मेटल टेक प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एंड मार्केटिंग के लिए 1, एग्जीक्यूटिव के लिए 1, ऑफिस एग्जीक्यूटिव के लिए 5, आईटीआई फिटर के लिए 2, सीएनसी ऑपरेटर के लिए 1, ग्रिडरमेन के लिए 2, हेल्पर के 2, सुपरवाइज़र इलेक्ट्रीशियन की 1 पोस्ट रिक्त है। नियुक्ति स्थल हथखोज होगा।