रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहली बार भारत औऱ न्यूजीलैंड का मैच हुआ। राज्य सरकार समेत तमाम मंत्री, नेता, विधायकों को निमंत्रण देकर बुलाया गया, लेकिन किसी का भी ध्यान सवैंधानिक पद पर बैठे राज्यपाल की ओर नहीं गया। शायद इसलिए मैच के दौरान तमाम नेतागण मौजूद थे, लेकिन राज्यपाल उपस्थित नही थी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। स्टेडियम के बाहर भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस खड़े हुए थे, लेकिन प्रदेश के राज्यपाल को क्रिकेट देखने का आमंत्रण नहीं मिला।
इस संबंध में राजभवन के सूत्र ये कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ और शासन की तरफ से आमंत्रण नहीं मिला है, जिसके चलते राज्यपाल नाराज हो गई हैं। इस मामले में राजभवन द्वारा भारत सरकार को और BCCI को पत्र भेजा जाएगा।
जनाकारी के मुताबिक राज्य सरकार केवल स्टेडियम मुहैया कराती है। निमंत्रण देना बीसीसीआई का काम होता है, हालांकि इस विषय में अभी कुछ कहना ठीक नहीं रहेगा।