सूरजपुर: जिला सूरजपुर में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जाता है, जिसमें संशोधन करते हुए आगामी समस्त जिला स्तरीय जनदर्शन के कार्यक्रम को प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को ई-जनदर्शन के पश्चात् दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला कार्यालय सूरजपुर में आयोजित किया जायेगा। अवकाश अथवा अन्य अपरिहार्य कारणों से जनदर्शन कार्यक्रम में किये जाने वाले समय परिवर्तन की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।