अम्बिकापुर। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने सोमवार को देर शाम कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर में स्थित शासकीय आदर्श कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
अम्बिकापुर तहसीलदार श्री मंडावी ने बताया कि आदर्श कन्या छात्रावास अम्बिकापुर में निरीक्षण के दौरान 225 छात्रों में से 183 छात्र उपस्थित थे। आदर्श कन्या छात्रावास जिले का अग्रणी आवासीय शिक्षा संस्थान है। शाला परिसर का साफ सफाई संतोषजनक नही था। इसके साथ ही वाटर कूलर का फिल्टर खराब था। परिसर में सफाई और वाटर कुलर के सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिए गए। परिसर में सीसीटीवी कैमरा चालू है। छात्रावास में ड्यूटीरत दोनों गार्ड के अनुपस्थित होने के कारण उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया।
इसके साथ ही गार्ड की अनुपस्थिति के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित नही करने के कारण होस्टल अधीक्षिका को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। छात्रों को पाठ्यसामग्री जनरल नॉलेज की किताब, कॉपी और चॉकलेट का वितरण किया गया।
Home Breaking News अम्बिकापुर आदर्श कन्या छात्रावास में अव्यवस्था, हॉस्टल अधीक्षिका और सुरक्षा गार्ड को...