CG TRANSFER BREAKING: थाना/चौकी में तैनात 17 पुलिसकर्मियों का SSP ने किया ट्रासंफर, देखिए आदेश की कॉपी

Police Transfer In Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए SSP दीपक कुमार झा ने बड़ी संख्या में थाना/चौकी में पदस्थ कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबलों का ट्रान्सफर किया हैं। SSP द्वारा जारी आदेश में 17 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का नाम शामिल हैं। इनमें 4 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक शामिल हैं। जिन्हें जिले भीतर ही एक थाना/चौकी से दुसरे थाना/चौकी में भेजा गया हैं।

Random Image

देखिए पूरी लिस्ट –

image editor output image 253333682 1684323019891