CG – रेलवे ने 22 ट्रेनों का बदला समय, अब 25 अक्टूबर से बिलासपुर स्टेशन में बदले हुए समय पर पहुंचेंगी ट्रेनें

Special Train, Rail News, Passenger Train, railway news



Bilaspur News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 22 ट्रेनें अब 25 अक्टूबर से बदले हुए समय पर पहुंचेंगी। रेलवे ने इन गाड़ियों के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया है। दरअसल, ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे की कवायद चल रही है। अफसरों का दावा है कि टाइम टेबल में नए बदलाव से समय की बचत होगी और गाड़ियां समय पर चलेंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे ने हर साल की तरह इस बार भी एक अक्टूबर को ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया था। रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया था, तब बिलासपुर जोनल स्टेशन में पहुंचने वाली अधिकांश गाड़ियों का समय यथावत रखा था। इनमें अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल थीं। लेकिन, इस व्यवस्था से ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या दूर नहीं हुई। यही वजह है कि रेलवे ने जोनल स्टेशन में 22 ट्रेनों के समय में 25 अक्टूबर से आंशिक बदलाव करने का फैसला लिया है। अब ये गाड़ियां बदली हुई समय पर बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Screenshot 2022 10 18 09 48 27 74 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217

अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। इस संबंध में संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए दिए गए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन में इसकी जानकारी चस्पा करने के लिए कहा गया है, ताकि यात्री भ्रमित न हो और ट्रेनों के आगमन के समय पर पहुंच सके। इसके अलावा यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से भी ट्रेनों के बदले समय के बारे में जानकारी दी जा रही है।