गरियाबंद... छत्तीसगढ़ के 2 जिलों से बड़े हादसे की खबर निकल कर आ रही है पहले तो भाटापारा में ट्रक और पीकअप की टक्कर से 11 लोगो की मौत हो गयी। अब खबर हैं कि गरियाबंद में बराती ट्रक पलटने से 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वही मौके पर ही एक की मौत हो गयी है।घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी मची है। सभी घायल दर्द से तड़प रहे हैं। गरियाबंद नेशनल हाईवे में ग्राम बारुका के पास की ये घटना है। जहां बारातियों से भरी ट्रक के पलटने से 40 से अधिक लोग बुरी तरीक़े से घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्ग ज़िले के ग्राम केसरा से गरियाबंद से लगे ग्राम मोहेर में बरात से भरी ट्रक आई हुई थी, जो गुरुवार रात वापस दुर्ग लौट रही थी उसी वक़्त जाते हुए ग्राम बारुका के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बाराती ट्रक में बड़ी संख्या में महिलायें और पुरुष सवार थे जिसमें घटना के बाद 40 से 50 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।