कोरबा. जिले के पाली ब्लाक में भूख और प्यास की वजह से 80 मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है..जिसे दबाने की पुरजोर कोशिशे हो रही है..लेकिन मीडिया में मामला आने के बाद अब मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
दरअसल कोरबा जिले के पाली ब्लाक नुनेरा के काजी हाऊस में लगभग 250 गाये रखी गई थी..लेकिन उनमें से 80 गायों की मौत भूख और ठंड से हो गई है..इस मामले का खुलासा तब हुआ जब काजी हाऊस के पास खेत मे कल 20 से अधिक गायों के शव खेत मे मिले थे..जिसके बाद शवों की सड़न की दुर्गंध से गांव में हड़कम्प मच गई थी..
वही इस मामले के सामने आते ही आनन फानन में प्रशासन ने मृत गायों के पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए थे..और इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 5 से अधिक मवेशियों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है..जिसके बाद मवेशियों के भूख से मरने की पुष्टि हुई है..जिसके बाद अब इस मामले में लीपापोती करने का खेल शुरू हो गया है..
वही काजी हाऊस के ठेकेदार के मुताबिक मवेशियों के चारा पानी के लिए पर्याप्त फंड नही होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है..