रायपुर – केन्द्रीय शहरी विकास एवम सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली। केंद्रीय सूचना एवम् प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ उनके निवास में आयोजित बैठक में आकाशवाणी, दूरदर्शन और जन संपर्क विभाग के अधिकारीयों की हैं संयुक्त बैठक ली, इस दौरान श्री नायडू ने आकाशवाणी से छत्तीसगढ़ी, सरगुजिहा, गोंडी, हल्बी और भतरी सहित अन्य स्थानीय बोलियों में अधिक से अधिक कार्यक्रमों के प्रसारण पर विशेष रूप से बल दिया। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम तैयार करने और स्थानीय बोलियों में प्रसारित करने के निर्देश भी दिए।अपने छतीसगढ़ दौरे में आज दिन भर श्री नायडू राजधानी रायपुर में ही रहेंगे इस दौरान मंत्रालय में विभिन्न विभागों की बैठक लेने के साथ साथ कई योजनाओं की अनुमति भी प्रदेश सरकार को प्रदान करेंगे। इसके बाद शाम को श्री नायडू विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है की केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के रायपुर एयरपोर्ट में उतरने के ठीक बाद वहा एक बैग लावारिस हालत में मिला..इस बैग के मिलने से सुरक्षा कर्मियों में थोड़ी देर के लिए हडकंप मच गया था जिसके बाद सुरक्षा टीम सक्रीय हो गई और डाग स्क्वायड की टीम ने बैग की जांच की तो वह सामान्य बैग निकला वही कुछ ही देर उस बैग का मालिक भी वहा आ गया और अपना बैग ले गया।
केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक जारी है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नगरीय विकास मंत्री अमर अग्रवाल, पर्यावरण एवं आवास मंत्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीती राठिया सहित केन्द्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।