Breaking: धूम फ़िल्म की तरह चोरी को अंजाम देते थे चोर गैंग… पुलिस को चकमा देकर रेसिंग बाइक से हो जाते थे फरार..
Breaking: Gangs of thieves used to commit theft like in Dhoom film… By dodging the police, they used to abscond on racing bike..
Sanjay Yadav
Published: February 26, 2023 | Updated: February 26, 2023 1 min read
जांजगीर-चांपा: हिंदी मूवी धूम तरह ही चोर गैंग चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आसपास के जिले में धूम मचाते हुए चोरी करते थे। मुँह में मास्क लगाकर रात के अंधेरे में घर में चोरी करके रेसिंग बाइक फरार हो जाते थे। लंबे समय से चोरी की वारदात करने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर थे। लेकिन, पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस को अंतर जिला चोर गैंग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
वहीं खरीददार 2 ज्वेलर्स को भी पकड़ा है। आरोपियों से चोरी के जेवरात, नगद रकम समेत 24 लाख 30 हजार 180 रुपये का सामान जब्त किया है। आरोपियों से एयरगन और हथियार, 3 बाइक 7 मोबाइल भी जब्त किया गया है। चोर गिरोह का मुख्य सरगना विनोद अपने साथियों के साथ चोरी को अंजाम देता था आसपास जिले में लगभग 30 चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर गिरोह से पुलिस ने 185 ग्राम सोना 5 किलो चांदी ,एवं 4 लाख से अधिक नगद बरामद किया है। पुलिस ने कुल 24 लाख 30 हजार 180 रुपए की मसरूका जप्त किया है। SP विजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया हैं कि चोर गिरोह ने जांजगीर-चाम्पा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, सक्ती जिले में 30 चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सभी आरोपी कोरबा जिले के हैं। जो दिन में मास्क लगाकर रेकी करते थे और बन्द घरों को निशाना बनाते थे।
घटना को कैसे देते थे अंजाम..
जिले में सुने मकानों मे माह दिसंबर 2022 से लगातार दिन के समय सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक लगातार चोरी की घटनायें हो रही थी। जिसके संबंध में विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। साथ ही, साईबर सेल की तकनीकी टीम को भी लगाया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि पिसौद शराब भठ्ठी के पास कुछ व्यक्ति बैग में संदिग्ध सामान रखे है तथा शराब के नशे में चोरी करने की बात कह रहे है कि सूचना पर थाना जांजगीर एवं विशेष टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें विनोद, वासुदेव, सुनील मरावी, भूपेन्द्र सिंह राठौर, संतोष, वेदप्रकाश, वासुदेव एवं गंझु सिंह मिले जो अपने पास बैग में कांस के थाली एवं बर्तन रखे थे।
पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा सुने मकान से चोरी करना बताया। जिसे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जिला जांजगीर, बिलासपुर, सक्ती के अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोटर सायकिल में घुम-घुमकर सुने मकान का ताला तोड़कर विनोद वासुदेव तथा संतोष को चोरी करने को घुसना एवं अन्य को बाहर रखवाली करना बताये। इनकी निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी रकम बरामद किया गया। साथ ही, आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा चोरी किये सोने चांदी के जेवरात को प्रगति नगर दर्री के वास्तव प्रसाद सोनी एवं काशीनगर बुधवारी सीएसईबी जिला कोरबा के हरीष सोनी के पास बिक्री करना बताने पर पेश करने पर सोने चांदी का जेवर बरामद किया गया।
टीम के हीरो रहे..
श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक एवं श्री चन्द्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें निरीक्षक लखेश केंवट, उनि पुष्पराज साहू, गजालाल चंद्राकर, अवनीश श्रीवास, सउनि दिलीप सिंह, मुकेश पाण्डेय, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चंद्रा, आर. विरेन्द्र टंडन, शहबाज खान, अर्जुन यादव, चिरंजीव कमलेश, विवेक सिंह, श्रीकांत सिंह, मनीष राजपूत, संतोष रात्रे, जय उरांव, नरेंद्र वैष्णव एवं महेश राज का विशेष योगदान रहा।
इनके आपराधिक मामले…
क्रमांक जिला का नाम थाना का नाम अपराध क्रमांक प्रकरण संख्या