बलरामपुर। भेंट मुलाकात अभियान के तहत बलरामपुर पहुंचे भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि 10-12 बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल का आज बलरामपुर जिले में दूसरा दिन है। कल उन्होंने सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी, शंकरगढ़, बरियों का दौरा किया था। आम जनता के मुलाकात कर, शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया था। वहीं आज राजपुर पहुंचे हुए है। जहां उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित है।