Breaking: नौकरी देने के नाम पर 7 लोगो से कुल 48 लाख रुपए की ठगी का मामला, FIR दर्ज

जांजगीर-चांपा। जिले में साईं ट्रस्ट बेबी फूड्स संस्था बिलासपुर में वर्ष 2021 में डायरेक्टर, सह डायरेक्टर, और नगर निगम कोडिनेटर के पद पर नौकरी देने के नाम पर 07 लोगो से कुल 48 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, पीड़ितों ने ठगी की शिकायत बलौदा थाने में किए हैं. मगर ठगी करने वालों के ऊपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं, सभी पीड़ित 4 महीनों से लगातार थाने का चक्कर काट रहे थे, कार्रवाई नहीं होने पर थक हार कर ठगी के शिकार हुए लोगो ने एसपी विवेक शुक्ला से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई कर पैसा वापस दिलाने की मांग की है.

प्रार्थियों ने ठगकर्ताओं पर जातिगत गाली-गलौज और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाए हैं. इस मामले में पीड़ितों ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराया हैं, आपको बता दे कि बकायदा नौकरी करने के लिए फर्जी न्युक्ति लेटर और आईडी कार्ड दिया गया था, जब पीड़ितों को फर्जी नौकरी का एहसास होने लगा, तब पैसा वापस मांगा गया, परंतु ठगकर्ताओं ने पैसा वापस नहीं किया. जिसे लेकर प्रार्थियों ने जांजगीर एसपी विवेक शुक्ला से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की हैं, अब देखना यह होगा कि आखिर ठगी करने वाले आरोपियों पर पुलिस कब तक कार्रवाई करती है.