– पत्रकारों से चर्चा के दौरान ़िऋचा जोगी ने कहा
जांजगीर चांपा। (संजय यादव ) जिला मुख्यालय में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ंद्वारा आज कलेक्टोरेट घेराव कार्यक्रम में शामिल होने अजित जोगी की बहु ऋिचा जोगी भी पहुंची… जहां सैकड़ों महिलाअेंा सहित युवा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्याओं के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट घेराव करने की कोशिश की, जिसमें लगभग 200 कार्यकर्ताओ ंने गिरप्तारी दिया। पत्रकारों के सवालो पर ऋिचा जोगी ने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य लाभ लेकर जोगी कांग्रेस के सप्रीमों अजित जोगी 20 या 25 जून तक रायपुर आ जायेगें। वही कार्यकर्ताओ ने अपने नेता अजीत जोगी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट मे जोर शोर से करने के कार्यक्रम तय किया जा रहा है। कार्यकर्ताओ ंने अजीत जोगी के जल्द स्वास्थय लाभ के मंदिरों मे हवन पूजन को कार्यक्रम भी किया जा रहा है। अजीत जोगी की बहु ़िऋचा जोगी ने बताया कि अजीत जोगी फिर कार्यकर्ताओ के सामने होगें वे जल्द ही रायुपर पहुंच रहे। अभी पुरी तरह स्वास्थ्य हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अजीत जोगी की तबीतय अचानक ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही थी। उधर, जोगी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए पूरे प्रदेश में पूजा-अर्चना की जा रही है। जोगी के पास उनकी पत्नी रेणु जोगी, बेटा अमित जोगी साथ मे है। पिछले सप्ताह निमोनिया की शिकायत के बाद जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब हालत में धीरे- धीरे सुधार हो रहा है।