- पुलिस ने आरोपीयो से 1 लाख 2 हजार सहित लैपटाप जप्त, 1 आरोपी फरार …
जांजगीर चांपा। चुनावी मौसम में लाखो के नकली के साथ आरोपीयो के पकड़ मे आने से पुलिस के लिए जरूर चिंता का विषय बन गया है। पुलिस दो आरोपीयों को पकडें जाने से जरूर राहत मिली हैं. पर एक आरोपी मास्टर मांइड पुलिस के गिरप्त से फरार हैं। जांजगीर चांपा के पामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस 1 लाख 2 हजार के नकली नोट सहित 2 आरोपी के साथ 500 व 200 के 50- 50 नोट के साथ एक लैपटाॅप को जप्त किया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी नकली नोट खपाने के लिए क्षेत्र मे घुम रहे है। पुलिस ने अपना सूचना तंत्र मजबूत करते हुऐ आरोपी से नकली नोट सहित लैपटाॅप को जप्त किया हैं । आप को बता दें एंक आरोपी धनीराम देवागंन खोखरा निवासी जांजगीर के जिला न्यायलय में स्टेनो का कर्मचारी है तो दूसरा आरोपी सीएचसी नवागढ़ में वार्ड ब्वाय को काम करता था। पुलिस द्वारा आरोपीयों से पुछताछ पर बताया कि आरोपी को यूट्यूब से नकली नोट बनाने की जानकारी मिली थी . अधिक पैसे कमाने के चक्कर में दोनो इस धंधे मे आये हैं। दोनो आरोपी ने बताया कि हजारो नोट कई जगहो खफा भी लिये हैं । एक आरोपी मास्टर मांइड ़ऋषि देवागंन फरार है पुलिस फरार आरोपी के पतासाजी में लग गई हैं । पुलिस दोनो आरोपीयों के खिलाफ अपराध दर्ज जेल भेज दिया है।