कांकेर..नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है..और इस नक्सली घटना में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है..
वही घायल जवान को गम्भीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया है..और घटनास्थल पर सर्चिंग तेज कर दी गई है..
दरसल जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमेगट्टा सड़क पर बीएसएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे..इस दौरान नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाई गई आईडी ब्लास्ट हो गई ..और इस हादसे में बीएसएफ के कम्पनी नम्बर 35 का जवान महेंद्र सिंह आईडी की चपेट आकर घायल हो गया..
वही घायल जवान को कोयलीबेड़ा अस्पताल ले जाया गया है..