बीजापुर. जिले मे बहने वाली इन्द्रावती नदी में आज एक नाव के पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना मे नदी पार करने के दौरान हुए हादसे 4 लोगो उफनती नदी के बहाव के साथ बह गए. जिसमे 1 साल के मासूम भी शामिल है. फिलहाल राहत एंव बचाव का कार्य जारी है .लेकिन घटना को देखते हुए वो नाकाफी नजर आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक जिले के भैरमगढ़ तहसील के चतुआ घाट की इस घटना के दौरान 13 ग्रामीण नाव से उफनती नदी पार कर रहे थे. जिसमे नाव पलटने की घटना मे 9 ग्रामीण तो सुरक्षित किनारे पहुंच गए हैं. लेकिन नाव मे सवार य 4 महिला समेत एक बच्चा पानी मे बह गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को दी. जिसके बाद राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ SDRF के 8 जवान पहुंचे. जिनके माध्यम से रेस्क्यू कराया जा रहा है. लेकिन फिलहाल बहे चारो लोंग का कुछ पता नहीं चल सका है. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक भैरमगढ़ तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. और घटना मे बहे लोगों की तलाश जारी है…