सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
खून की कमी से होने वाली मौत पर रोकथाम हेतु कलेक्टर कुंदन कुमार के आह्वान पर लोगो ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक संगठन एनजीओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस दौरान सबसे ज्यादा रक्तदान शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
इस विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर कुल 48 यूनिट रक्तदान किया। इसके अलावा राजस्व विभाग 10,अंजुमन कमेटी 10, जनपद पंचायत 3, नगर पंचायत 2, बैंककर्मी 2 एवं एनजीओ कार्यकर्ताओं ने 2 यूनिट रक्तदान किया।कुल मिलाकर 77 यूनिट रक्तदान हुआ जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक हुए रक्तदान शिविर में सबसे ज्यादा रक्तदान किया गया
रक्तदान शिविर के अवसर पर अपना रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ जीआर कुर्रे बीपीएम बीपी चंद्रा समेत मेडिकल कॉलेज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम उपस्थित थी।