श्रीनगर. जम्मू कश्मीर पुलिस को गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने श्रीनगर से जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये 26 जनवरी से पहले बड़ी आतंकी वारदात की कोशिश में थे. लेकिन पुलिस ने समय रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों पर हजरतबल में धमाके का आरोप है. बता दें कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान हटने के बाद आतंकी लगातार कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में हैं. लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण उनके मंसूबे अब तक नाकाम ही रहे हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया, श्रीनगर पुलिस ने जैश का आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त कर बड़ी कामयाबी पाई. पांच आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, ये गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश रच रहे थे. जो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, उनके नाम हैं, एजाज अहमद, उमर हमीद शेख, इम्तियाज अहमद, साहिल फारुक, नसीर अहमद मीर. इनमें से चार आतंकी हजरतबल से ताल्लुक रखते हैं.