Vishwa Bhushan Harichandan will be the governor of Chhattisgarh: कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए है। आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल होंगे। अनुसूईया उइके का मणिपुर तबादला कर दिया गया है। वही बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस नियुक्त किये गए हैं। दरअसल, 16 जुलाई 2019 को अनुसूइया उइके को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी मिली थी।
बता दें कि, 3 अगस्त 1934 में जन्में 88 वर्षीय विश्व भूषण हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं। सन 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था। जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। इसके साथ ही हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। इतना ही नहीं 1980 से 1988 तक वे भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम किया।
देखिए आदेश –