FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
BIG BREAKING: बुलेट राजा बनने का ख्वाब देखकर बन गए बुलेट चोर…अन्य गाड़ियों को छोड़ बुलेट ही चोरी करने में माहिर थे चोर…5 आरोपी गिरफ्तार..
Seeing the dream of becoming bullet king, he became a bullet thief… Thieves were expert in stealing bullets except other vehicles… 5 accused arrested..
जांजगीर-चाम्पा..जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने टीम गठित किया गया था। जिसमें विशेष टीम प्रभारी उप निरिक्षक सुरेश ध्रुव व टीम तथा थाना प्रभारी चॉपा निरीक्षक मनीष परिहार व स्टाप द्वारा गस्त पेट्रोलिंग संदिग्ध चेकिंग दौरान चाम्पा में एक पलसर वाहन एवं एक बुलेट वाहन में 2 व्यक्ति सवार संदिग्ध स्थिति में रेल्वे स्टेशन चाँपा के पास ओव्हर ब्रीज के पास मिले।
पूछताछ करने पर बुलेट वाहन को चोरी का होना जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशना एवं अन्य वाहन की चोरी करने के फिराक में घूमना बताए और अपना नाम निहाल कलोसिया, अनिल उर्फ राजा, दीपक वैष्णव, निखिल जिला बिलासपुर का होना बताया। पूछताछ में आरोपियों से 3 बुलेट, 1 पल्सर,1 स्कूटी वाहन जप्त किया हैं। जिसकी किमती 7 लाख 70 हजार रूपये बताया जा रहा हैं। आरोपियो के खिलाफ 379,411,34 धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया गया हैं।
उक्त कार्यावाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाँपा उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव प्रभारी विशेष टीम सउनि राम प्रसाद बघेल, बी.एस. लकड़ा. मुकेश पाण्डेय. प्र. आर. राज कुमार चन्द्रा, मनोज तिग्गा, आर. विरेन्द्र टण्डन, रोहित कहरा, शहबाज खान, माखन साहू ईश्वरी राठौर का योगदान रहा हैं।
आरोपीयो के नाम-
(1) निहाल कलोसिया पिता स्व. जितेन्द्र कलीसिया उस वर्ष साकिन मुक्तिपान के पीछे सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
(2) अनिल उर्फ राजा सूर्यवंशी पिता स्व. शिवकुमार सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष साकिन नवागाँव थाना सीपत जिला बिलासपुर।
(3) दीपक वैष्णव पिता नर्मदेश्वर उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम मोहरा थाना सीपत हाल चिरनवेली स्कूल के सामने मोपका थाना सरकण्डा बिलासपुर।
(4) निखिल मेहरोलिया पिता अजय मेहरोलिया उम्र 19 वर्ष साकिन बंधवापारा चन्द्रमौली मंदिर के पास साहू बाड़ा के पीछे थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।
(5) रसीद खान पिता स्व कुमायू खान उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 09 पेण्डरा दफाई थाना मनेन्द्रगढ़ जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर सोनहत (छ.ग.)।
जप्त सम्पत्ति-
01. एक नग बुलेट क्लासिक 350 मो.सा. काले रंग की जिसमें सी.जी.-10बी. ए. लेख हैं। जिसका के न. ME3U355CIGD571276’E.N OU355CIGD164300 कीमती 200000 रूपए।
02. एक नग बुलेट क्लासिक 350 मो.सा. काले रंग की सीजी 15 डी. यू-7568 जिसका बेलिस न ME3J3C5FAP2002162, कीमती 200000 रूपए।
03. एक नग बुलेट मो.सा. लाल रंग की क्लासिक बिना नम्बर CH-N- 350 ME3U355CIKC445974, E. N. U3SSC1KCO26338 कीमत 200000 रूपए।
घटना उपयोग किए गए-
01. एक नग पलसर मोटर सायकल काले रंग NS160 CG 10Q1357.
02. एक होण्डा एक्टीवा स्कूटी बिना नम्बर का जिसका CH-N MEU4JF91AGND112905 जुमला किमती 770000 रुपए को जप्त किया गया।
एनडीपीएस मामले में जा चुके हैं जेल-
मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी पहले भी गांजा तस्करी मामले में जेल जा चुके। वही, आदतन चोरी लड़ाई झगड़ा एवं गांजा तस्करी के मामले में कई बार इनके ऊपर कार्रवाई भी हो चुकी हैं। सभी आरोपी के ऊपर और भी कई मामले में अन्य थानों में अपराध दर्ज हैं।