जांजगीर-चाम्पा। कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के अंतिम और 60 वें दिवस प्रदेश कांग्रेस सचिव और चीफ इनरोलर इंजीनियर रवि पाण्डेय जांजगीर-चांपा विधानसभा के नैला पहुंचकर डिजिटल सदस्य बनाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की योजना से प्रभावित होकर और संगठन मे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की सक्रियता के चलते प्रदेश मे पार्टी के सदस्यों का रिकार्ड बनने जा रहा है। पूर्व मे निर्धारित 31 मार्च तक के सदस्यता अभियान को 15 दिवस आगे बढ़ाया गया था और आज 15 दिवस अप्रेल को अंतिम दिवस है। उन्होने सदस्यता के दौरान स्वामी आत्मानंद जी अंग्रेजी मिडियम स्कूल के प्रत्येक क्लास मे 10 सीट बढ़ाने का स्वागत करते हुए कहा कि गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह उत्साह बढ़ाने वाला निर्णय है और इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धन्यवाद के पात्र है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी मे संगठन चुनाव के पहले पूरे देश मे सदस्यता अभियान चल रहा है जिसका समापन आज हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूरे राज्य मे 2500 चीफ इनरोलर नियुक्त किये गये थे और सभी चीफ इनरोलर अपने अंदर इनरोलर नियुक्त कर विगत 60 दिनों मे सदस्य बनाये। रात्रि 12 बजे परिणाम आयेगा। जिसमे प्रदेश मे किस चीफ इनरोलर ने सर्वाधिक सदस्य बनाये है उसकी घोषणा होनी है। जांजगीर-चांपा जिले से प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं चीफ इनरोलर इंजीनियर रवि पाण्डेय ने जांजगीर-चांपा विधान सभा सहित जिले मे 40 हजार से ऊपर सदस्य बनाकर प्रदेश के दौड़ मे बने हुए है। आज रात्रि परिणाम के पश्चात तय हो पायेगा कि सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले चीफ इनरोलर का ताज किसके सर पर होगा।